दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग लड़की की गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष और दारोगा सस्पेंड - नाबालिग युवती की गुमशुदगी का मामला

गाजियाबाद में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही बरतने वाले मधुबन बापूधाम थाने के इंचार्ज और दारोगा को पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने निलंबित कर दिया है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद की ताजा खबर

By

Published : May 11, 2022, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही बरतने वाले मधुबन बापूधाम थाने के इंचार्ज और दारोगा को पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने निलंबित कर दिया है. अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 18 अप्रैल को नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. इसका मुकदमा भी लिख लिया गया था.

मामला हिंदू एवं प्रतिवादी मुस्लिम समुदाय से होने के कारण सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश भी जारी कर दिए थे, लेकिन लिखित रूप से हुए आदेश को भी थानाध्यक्ष ने नहीं माना और कोई प्रयास भी नहीं किया.



इस मामले में 9 तारीख को सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर पीड़ित पक्ष ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इसके बाद एसएसपी ने मामले की आगे जांच के आदेश दिए थे. मामले में संबंधित पुलिस की ओर से लापरवाही और अनुशासनहीनता पाई गई. इसके चलते पुलिस विभाग की छवि भी खराब हुई. पुलिस अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि मधुबन बापूधाम थाने के इंचार्ज सुनील कुमार और उप निरीक्षक रंजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details