नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के लोनी का रहने वाला छात्र पिछले 14 दिनों से यूक्रेन में फंसा हुआ था, जो बुद्धवार को वापस घर पहुंचा. घर पहुंचने पर उसने आपबीती बताई. छात्र ने बताया कि उसके सामने ही हॉस्टल के सामने वाली बिल्डिंग ब्लास्ट की वजह से तबाह हो गई थी. शिवम ने भारत सरकार का धन्यवाद किया कि उसे घर वापस लाया गया.
शिवम ने बताया कि वह यूक्रेन में पिछले 14 दिनों से फंसा हुआ था. वहां का माहौल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है. भारत सरकार की तरफ से खाना तक मुहैया कराया गया. शिवम ने बताया कि व्हॉट्सएप कॉल पर एंबेसी के लोगों से बात हो रही थी. इसके बाद उन्हें हंगरी ले जाया गया और हंगरी से भारत लाया गया. सुबह 8:00 बजे भारत आने पर मंत्री ने उनका स्वागत किया.
यूक्रेन से हंगरी के रास्ते ग़ाज़ियाबाद वापस लौटे शिवम ने बताई आपबीती, सरकार को कहा शुक्रिया - शिवम ने सरकार को कहा शुक्रिया
ग़ाज़ियाबाद के लोनी का रहने वाला छात्र पिछले 14 दिनों से यूक्रेन में फंसा हुआ था, जो बुद्धवार को वापस घर पहुंचा. घर पहुंचने पर उसने आपबीती बताई. छात्र ने बताया कि उसके सामने ही हॉस्टल के सामने वाली बिल्डिंग ब्लास्ट की वजह से तबाह हो गई थी.
![यूक्रेन से हंगरी के रास्ते ग़ाज़ियाबाद वापस लौटे शिवम ने बताई आपबीती, सरकार को कहा शुक्रिया shivam-who-returned-to-ghaziabad-from-ukraine-via-hungary-narrated-his-ordeal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14615125-thumbnail-3x2-shivam.jpg)
shivam-who-returned-to-ghaziabad-from-ukraine-via-hungary-narrated-his-ordeal
यूक्रेन से हंगरी के रास्ते ग़ाज़ियाबाद वापस लौटे शिवम ने बताई आपबीती, सरकार को कहा शुक्रिया
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन के कीव में फंसी भारतीय छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार
शिवम के वापस आने के बाद बाकी परिवारों के लिए भी और ज्यादा उम्मीद जगी है. सांसद और केंद्रीय परिवहन एवं राज्य मंत्री वीके सिंह भी पोलैंड गए हुए हैं. जहां से वह स्टूडेंट्स को इवेक्युएट करा रहे हैं. शिवम के घर लौटने पर परिवार वाले काफी खुश हैं.