दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: शिवसेना सड़क पर उतरकर करेगी सरकार का विरोध - शिवसेना नेता मुरादनगर श्मशान घाट हादसा

शिवसेना के नेता महेश कुमार आहूजा शुक्रवार को मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान आहुजा ने कहा कि अगर सरकार या प्रशासन इस मामले में दोषियों को बचाने का काम करेगा तो वे सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे.

Shiv Sena will protest against government on Muradnagar crematorium ghat accident
मुरादनगर श्मशान घाट हादसा श्मशान घाट हादसा गाजियाबाद शिवसेना नेता मुरादनगर श्मशान घाट हादसा शिवसेना नेता पीड़ित परिवार मुलाकात मुरादनगर

By

Published : Jan 8, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार दोपहर हुए मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं. ऐसे में आज घटनास्थल का दौरा करने शिवसेना के नेता पहुंचे हैं.

'सरकार भी इस मामले में दोषी है'
'सरकार के विभिन्न विभागों में चलता है कमीशन'

शिवसेना के प्रदेश प्रमुख महेश कुमार आहूजा ने ईटीवी भारत के जरिए कहा कि यह पूरा भ्रष्टाचार का मामला है. जिसकी वजह से 25 लोगों की जानें गईं. ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं. क्योंकि सरकार के नगर निगम, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी समेत तमाम विभागों में कमीशनखोरी चलती है.

शिवसेना नेता का कहना है कि इस मामले में जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है वे तो दोषी हैं ही, इसके साथ ही सरकार भी इस मामले में दोषी है. ऐसे ही सरकार द्वारा कराए जा रहे सड़क, फुटपाथ और डिवाइडर निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

वहीं शिवसेना के महानगर अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि वो सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. शिवसेना नेता का कहना है कि अगर सरकार इस मामले के दोषियों को बचाने का काम करेगी तो वह सड़क पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details