नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना मामलों को बढ़ते देख गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी फेस 1 सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. फिलहाल सोसाइटी को सील करके यहां से लोगों की आवाजाही को रोक लगा दी गई है.
वहीं जरूरी सामान की सप्लाई और अन्य सेवाएं यहां नियम के अनुसार जारी रहेंगी. सोसाइटी में प्रशासन ने बकायदा नोटिस चस्पा किया है. जानकारी के मुताबिक अब तक शिप्रा सनसिटी फेस 1 सोसाइटी में कोरोना के 400 के करीब मामले सामने आ चुके हैं.
शिप्रा सोसाइटी कंटेनमेंट जोन घोषित ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में 381 मौतें, कोरोना संक्रमण के 24 हजार नए मामले
सोसायटी के लोगों का आरोप
सोसाइटी की निवासी शिवानी जैन ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में बाहर से होम डिलीवरी के लिए आवाजाही की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सोसाइटी के भीतर सब्जी बेचने वाले दुकानदार अतिरिक्त दामों पर सामान बेच रहे हैं.
शिवानी के मुताबिक प्रशासन को इस बारे में ठोस कदम उठाने चाहिए. हालांकि वह यह भी मांग कर रही है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जैसे कदम अब जरूरी नजर आने लगे हैं. गौरतलब है कि सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद आवाजाही कम होने से कोरोना मामलों में कमी देखे जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में जगह नहीं, हर रोज आ रहीं 15-20 लाशें