दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: शिकंजी का पैसा मांगने पर दुकानदार की पीट-पीटकर की हत्या

गाजियाबाद से एक बेहद चौकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां शिकंजी पीने आए शख्स ने दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. Controversy over

मृतक की पत्नी और नौ साल का बेटा
मृतक की पत्नी और नौ साल का बेटा

By

Published : Apr 29, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में नींबू की शिकंजी बेचने वाले की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी रेहड़ी पर आए उन लोगों से शिकंजी के रुपए मांगे थे जिन्होंने शिकंजी पी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.

गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है, जहां पर गौरव नाम का व्यक्ति शिकंजी की रेहड़ी लगाता था. गुरुवार को उसकी रेहड़ी पर तीन लोग आए और उन्होंने शिकंजी पी जब गौरव ने रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस कार्रवाई में जुटी

दरअसल, विवाद इस बात का था कि गौरव ने कहा कि नींबू इन दिनों महंगा हो गया है और शिकंजी के दाम पहले की तुलना में दो रुपये बढ़ गए हैं, इसी बात से नाराज आरोपियों ने शिकंजी का भुगतान करने से ही मना कर दिया. इसके चलते झगड़ा हो गया और गौरव की पिटाई कर दी गई. गौरव को लोहे की रॉड से पीटा गया, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. शुक्रवार सुबह उसकी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरव का परिवार अर्थला इलाके में रहता है. घर पर लोगों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details