दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांग्रेस बसपा-सपा मुस्लिम समाज को धोखा देने वाली सबसे बड़ी पार्टी: शाहनवाज हुसैन - शाहनवाज हुसैन गाजियाबाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम समाज को धोखा देने का आरोप लगाया है. साथ ही 2022 में यूपी के विधानसभा चुनावों में भाजपा का आना तय बताया है.

Shahnawaz Hussain's target on the opposition
शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर निशाना

By

Published : Jul 6, 2021, 12:50 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी पार्टियों पर मुस्लिम समाज को धोखा देने का आरोप लगाया है. साथ ही देश में कोरोना की गंभीर स्थिति के बीच प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डट कर मुकाबला करने की बात भी कही है.

शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर निशाना

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) मुस्लिम समाज को धोखा देने वाली सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी जब उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही तब मेरठ, मुरादाबाद समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दंगे हुए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में प्रदेश में कहीं भी किसी प्रकार का दंगा-फसाद आदि नही हुआ है.

ये भी पढ़ें:बिहार के बाद अब UP चुनाव में 'जाति का गणित' भुनाने चले NDA के घटक

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा की भाजपा सरकार समाज के तमाम वर्गों को एक साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि आज देश बहुत तेज़ी के साथ तरक्की कर रहा है. देश में कोरोना महामारी का बहुत बड़ा संकट झेला है. दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, इस बीच हमारे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का मुकाबला किया है. उन्होंने कहा कि देश जब मुश्किल हालातों में था तो 56 इंच का सीना ही काम आया.


ये भी पढ़ें:सपा या बसपा से गठबंधन के बिना कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : लल्लू

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में भारतीय जनता पार्टी का आना तय है. उत्तर प्रदेश के लोगों को तरक्की, भाईचारा और शांति चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने तरक्की की है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 4 जुलाई रविवार को चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. साथ ही बीना किसी गठबंधन के अपने दम पर अगली सरकार बनाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details