दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'कांग्रेस अपनी सुरक्षा में दुबली हो रही है, कभी देश के लिए भी बोले' - एसपीजी सुरक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुरक्षा में दुबली होती जा रही है, देश के लिए भी तो कभी सवाल उठाए कांग्रेस, देश के लिए कोई सवाल नहीं उठा रही है.

'कांग्रेस अपनी सुरक्षा में दुबली हो रही है'

By

Published : Nov 20, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 9:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन गाजियाबाद के नेहरू नगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

शाहनवाज हुसैन ने SPG सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

'देश के लिए सवाल उठाए कांग्रेस'
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं से एसपीजी सुरक्षा कवर केंद्र सरकार द्वारा हटा लिया गया. जिसका पार्टी के कुछ नेता विरोध कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुरक्षा में दुबली होती जा रही है, देश के लिए भी तो कभी सवाल उठाए कांग्रेस, देश के लिए कोई सवाल नहीं उठा रही है.


बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को सीआरपीएफ कवर मिला हुआ है, जो कि हाई सिक्योरिटी सुरक्षा है, जो सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिली हुई है, वही सुरक्षा राहुल गांधी को भी मिली है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details