दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: स्कूल में मनाई गई भगत सिंह की जयंती, नौजवानों को दी गई सीख - कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल

मुरादनगर के कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई. जिसमें एमएलसी शिक्षक प्रत्याशी नितिन तोमर, मैनेजर विकास राणा और प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे.

Shaheed Bhagat Singh Jayanti celebrated in muradnagar school
स्कूल में मनाई गई भगत सिंह जयंती, नौजवानों को दी गई सीख

By

Published : Sep 29, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 113 वीं जयंती है. अपनी सोच और मजबूत इरादों से अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले इस नौजवान क्रांतिकारी को आज पूरा देश याद कर रहा है. इसी को लेकर आज मुरादनगर के राधेश्याम विहार स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई. जिसमें स्कूल मैनेजर सहित प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

मनाई गई भगत सिंह जयंती
ईटीवी भारत को एमएलसी शिक्षक प्रत्याशी नितिन तोमर ने बताया कि आज आजादी की नींव रखने वाले शहीद ए भगत सिंह की जयंती है. इस मौके पर वह आने वाली पीढ़ी और नौजवानों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनमें भगत सिंह जैसे संस्कार हो, जब भी कभी देश को जरूरत पड़े तो हमें भगत सिंह बनने में कोई परहेज ना हो. देश की संस्कृति और आजादी को बनाए रखने के लिए हमें भगत सिंह के संस्कारों को अपनाना चाहिए. इसी को लेकर आज विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगत सिंह की जयंती मनाई गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मनाई जयंती
ईटीवी भारत को कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी ने बताया कि आज हमने स्कूल प्रांगण में शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया है. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर 1907 को शहीद भगत सिंह का जन्म हुआ था और 1931 को उनकी मृत्यु हो गई थी. इतनी कम उम्र में हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने अपने प्राण दिए. इसीलिए इस मौके पर उनका कहना है कि अपने देश के लिए जरूरत पड़ने पर अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नही हटना नहीं चाहिए और संविधान में दिए गए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए.
Last Updated : Sep 30, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details