नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद की साहिबाबाद पुलिस ने बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है. शालीमार गार्डन इलाके के एक फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 8 महिलाएं और 7 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद: शालीमार गार्डन में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी - Whatsapp calling
लॉकडाउन के दौरान रात दिन गाजियाबाद पुलिस गश्त करती है, लेकिन पुलिस की नजरों से बचकर साहिबाबाद इलाके में देह व्यापार का धंधा चला था. जिसमें 8 महिलाओं और 7 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इन में देह व्यापार रैकेट चलाने वाली महिला सरगना भी शामिल है. लंबे समय से ये देह व्यापार चल रहा था, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है.
लॉकडाउन में खुफिया संपर्क
बताया जा रहा है कि देह व्यापार चलाने वाले गोरखधंधेबाज काफी खुफिया तरीके से अपने ग्राहकों से संपर्क करते थे. इसके लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल किया जाता था, व्हाट्सएप पर ही ग्राहकों को लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे और उसके बाद उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था. शालीमार गार्डन एक पॉश इलाका है, जहां पर फ्लैट के बारे में संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद छापेमारी की गई.
रात दिन पुलिस की गश्त से दूर
लॉकडाउन के दौरान रात दिन पुलिस गश्त करती है. शालीमार गार्डन इलाके में जगह-जगह पुलिस भी दिखाई देती है. लेकिन उसके बावजूद देह व्यापार चलाने वाले कितने शातिर हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, बताया जा रहा है कि इस देह व्यापार रैकेट में हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शामिल है.