नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो फैक्ट्री से माल चोरी करके अपनी फैक्ट्री शुरू करना चाह रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लोनी पुलिस ने आरोपी शाहनवाज से दो लाख रुपये कीमत की सिलाई मशीनें बरामद की है, जो बीती 20 तारीख को लोनी की एक फैक्ट्री से चोरी कर ली गई थी. हाल ही में शाहनवाज ने फिल्म "सुई धागा" देखी थी. जिसे देख कर उसे आइडिया आया था कि वो सिलाई का बड़ा काम करेगा.
गाजियाबाद: लोनी की एक फैक्ट्री से सिलाई मशीनें चोरी, आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद में चोरी, सिलाई मशीनें बरामद
गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो फैक्ट्री से माल चोरी करके अपनी फैक्ट्री शुरू करना चाह रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. लोनी पुलिस ने आरोपी शाहनवाज से दो लाख रुपये कीमत की सिलाई मशीनें बरामद की हैं.
![गाजियाबाद: लोनी की एक फैक्ट्री से सिलाई मशीनें चोरी, आरोपी गिरफ्तार Ghaziabad: Sewing machines stolen from a factory in Loni, accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9851212-thumbnail-3x2-mak.jpg)
बताया जा रहा है कि आरोपी शाहनवाज सिलाई का काम जानता है और उसकी नौकरी हाल ही में चली गई थी. जहां से उसकी नौकरी छूटी थी, वहां पर भी उस पर चोरी का शक था. इसके बाद उसने फैसला लिया कि अब वह किसी के नौकरी नहीं करेगा. इसलिए उसने अपने घर के पास बंद पड़ी फैक्ट्री से चोरी की योजना बनाई और फिर उस योजना को अकेले ही अंजाम दे दिया. फैक्ट्री में घुसकर शाहनवाज ने कई सिलाई मशीन चोरी कर ली थी. जिन्हें उसने अपने घर में ही छुपा कर रखा हुआ था. धीरे-धीरे वह मशीनों को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा रहा था. कुछ सिलाई मशीन उसने बेच दी थी.
जुर्म के रास्ते से मंजिल मुमकिन नहीं
शाहनवाज ने सोचा था कि चोरी की सिलाई मशीन के माध्यम से वह अपना नया धंधा खड़ा करेगा. लेकिन शायद वह यह भूल गया था कि जुर्म के रास्ते पर चलकर कोई भी मंजिल हासिल नहीं की जा सकती है. हुआ भी वही, आखिरकार शाहनवाज सलाखों के पीछे पहुंच गया है. शाहनवाज की योजना थी कि वह कई अन्य बंद पड़ी फैक्ट्रियों को सर्दी के मौसम में निशाना बनाएगा.