नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में मानसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में जलभराव जैसी समस्याओं से देशवासियों को बचाने के लिए देश में राज्य, जिला स्तरीय, नगर निगम और नगरपालिका स्तर पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नहरों और नालों की सफाई की जा रही है, जिससे कि रिहायशी इलाकों में मानसून में जलभराव ना हो. लेकिन मुरादनगर नगर पालिका परिषद मानसून के शुरू होने के बाद भी इलाके में नालों की साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान नहीं दे रही है.
मुरादनगर: मालिक नगर में नाले हुए गंदगी से जाम, स्थानीय लोग हैं बदबू से परेशान
मुरादनगर के मलिक नगर के नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में बारिश का पानी गंदे नाले से होकर उनके घरों में भर जाता है, जिसकी वजह से पूरे घर में बदबू फैल जाती है.
बता दें कि मुरादनगर के मालिक नगर के नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से नाला जाम हो चुका है. वहीं स्थानीय निवासियों को डर है कि बरसात का गंदा पानी नालों से होकर, उनके घरों में भर जाएगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की.
ईटीवी भारत को मलिक नगर निवासी मोहम्मद तसलीम ने बताया कि जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. वहीं उनके घर के सामने नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस नाले की सफाई को लेकर उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस नाले में अब से पहले भी बच्चे गिरकर मर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नाले की सफाई नहीं होती है और ना ही नाले को बंद किया जाता है. नाले की साफ-सफाई किए हुए महीने बीत जाते हैं, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं देता है.
महीनों से नहीं होती नाले की सफाई
ईटीवी भारत को मलिक नगर के एक ओर निवासी हाजी साबुद्दीन ने बताया कि उनकी समस्या नाले में लगा हुआ कूड़े का ढेर है, लोग यहां पर कूड़ा डाल जाते हैं. अगर यह नाला ऐसे ही जाम हो गया तो इससे समस्या और बढ़ जाएगी.
घरों में भर जाता है नाले का पानी
इसके साथ ही स्थानीय निवासी ने बताया कि वह अपनी शिकायत को लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद काफी बार जा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है. वहीं बरसात के महीने में नाले में पानी भर जाता है और वह गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर जाता है, जिसकी बदबू से उनको परेशानी उठानी पड़ती है.