नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान चली तेज आंधी और बारिश की वजह से घर पर पेड़ गिर गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भारी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो गया. ये घटना अर्थला इलाके की है. लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी. लेकिन मौके पर आई पुलिस ने लोगों को घरों के भीतर जाने के लिए कहा.
वहीं राजीव कॉलोनी में तेज आंधी और बारिश की वजह से बिजली का खंबा टेढ़ा हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. यहां भी माहौल अफरा-तफरी का बन गया. इसके अलावा मोहन नगर व्यस्त चौराहे पर भी तेज आंधी की वजह से पेड़ गिर गया. जिससे पुलिस वालों को यहां से दूसरी जगह जाना पड़ा.
थोड़ी सी बारिश से हुआ नुकसान