दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आंधी-बारिश से हुए हादसों से लोगों में मची अफरा-तफरी - Ghaziabad storm-rains

थोड़ी देर हुई बारिश और आंधी के बाद कई जगह नुकसान की खबरें आने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि गनीमत यही रही कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई. लोगों को भी समझा कर हालात नियंत्रित कर लिए गए.

Severe thunderstorms in Ghaziabad caused havoc and people ignored social distancing
गाजियाबाद बारिश हादसे गाजियाबाद आंधी-बारिश गाजियाबाद सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन कोरोना संक्रमण गाजियाबाद गाजियाबाद लॉकडाउन गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Apr 30, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान चली तेज आंधी और बारिश की वजह से घर पर पेड़ गिर गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भारी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो गया. ये घटना अर्थला इलाके की है. लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी. लेकिन मौके पर आई पुलिस ने लोगों को घरों के भीतर जाने के लिए कहा.

तेज आंधी-बारिश आने से हुए कई हादसे

वहीं राजीव कॉलोनी में तेज आंधी और बारिश की वजह से बिजली का खंबा टेढ़ा हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. यहां भी माहौल अफरा-तफरी का बन गया. इसके अलावा मोहन नगर व्यस्त चौराहे पर भी तेज आंधी की वजह से पेड़ गिर गया. जिससे पुलिस वालों को यहां से दूसरी जगह जाना पड़ा.


थोड़ी सी बारिश से हुआ नुकसान

थोड़ी देर हुई बारिश और आंधी के बाद कई जगह नुकसान की खबरें आने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि गनीमत यही रही कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई. लोगों को भी समझा कर हालात नियंत्रित कर लिए गए. हालांकि ये बारिश और आंधी कुछ देर तक और होने से काफी मुश्किल हो सकती थी.


पुलिस ने लोगों से की अपील

सभी जगह मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही रहें और किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है. प्रशासन और पुलिस हर तरह की मदद की. दोनों जगह गिरे हुए पेड़ों को हटाया दिया गया. इसके अलावा टेढ़े हुए खंबो को भी ठीक करने का काम रात में ही कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details