नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसान 60 दिन से अधिक दिनों से डटे हुए हैं. जिन्होंने आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का एलान किया हुआ है. इसके मद्देनजर आम दिनों के आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर 300 से 400 मीटर के दायरे में ट्रैक्टरों की कतार होती थी. वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर गाजीपुर मीटर बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक ट्रैक्टरों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.
गाजीपुर बॉर्डर पर लगी ट्रैक्टरों की कई किलोमीटर लंबी लाइन
ईटीवी भारत को किसानों ने बताया कि आज गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड के लिए तकरीबन तीन लाख ट्रैक्टर आए हुए हैं. जिनको परेड को लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर लगी ट्रैक्टरों की कई किलोमीटर लंबी-लंबी लाइनें
ईटीवी भारत को बागपत के लूम से आए किसान धीरेंद्र ने बताया कि आज गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड के लिए तकरीबन तीन लाख ट्रैक्टर आए हुए हैं. जिनकी ट्रैक्टर परेड को पूरी तैयारियां हो चुकी हैं.
किसान का कहना है कि ट्रैक्टर परेड को लेकर उनको आलाकमान से निर्देश मिले हुए हैं. इसमें कोई भी किसान ट्रैक्टर के बोनट पर नहीं बैठेगा और ट्रैक्टर चलाने वाले किसान के पास लाइसेंस होना अनिवार्य है. आलाकमान ने साफ किया हुआ है कि सभी किसान शांतिपूर्वक ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.