नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि इनसे कृषि क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. एक तरफ केंद्र सरकार इन विधेयकों को किसानों के हित में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम बता रही है, तो वही दूसरी तरफ किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में हैं. 14 सिंतबर को भारतीय किसान यूनियन (भकियू) ने भी कृषि विधेयकों के विरोध में यूपी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था.
किसान सड़क पर आने को मजबूर
कृषि विधायकों के विरोध में प्रदर्शनों का दौर देशभर में जारी है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत कई किसान संगठन ने 25 सितंबर को भारत बंद और चक्का जाम करने की घोषणा की है. भाकियू के मुताबिक तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी हैं और इन विधेयकों के विरोध में किसान सड़क पर आने को मजबूर हैं.