नई दिल्ली/गाजियाबाद:कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सात थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं. एसएसपी ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है.
SSP ने 7 थाना प्रभारियों के तबादले के दिए आदेश लिस्ट के मुताबिक, खोड़ा थाने के इंचार्ज को नगर कोतवाली का चार्ज दे दिया गया है. वहीं कवि नगर के थाना इंचार्ज को खोड़ा थाने का प्रभार दिया गया है. नगर कोतवाली के थाना इंचार्ज को साहिबाबाद थाने का प्रभार दिया गया है.
थाना प्रभारियों के तबादले की लिस्ट इसके अलावा मसूरी थाने और क्राइम ब्रांच के प्रभारी को भी बदल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, संबंधित थानों के चार्ज संभाल रहे थाना प्रभारियों के कार्य से एसएसपी संतुष्ट नहीं थे. उम्मीद है कि थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव से क्राइम रेट में कमी आएगी.
इन प्रभारियों का हुआ तबादला
शुरू से ही माना जाता है कि साहिबाबाद थाने का चार्ज हर इंस्पेक्टर को काफी प्रिय है. हर इंस्पेक्टर जिले में एक बार साहिबाबाद थाने का चार्ज जरूर पाना चाहते हैं. इस बार यह मौका इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक को मिला है, जो इससे पहले नगर कोतवाली का प्रभार संभाल रहे थे.
साहिबाबाद थाने में इनसे पहले इंस्पेक्टर अनिल शाही की तैनाती थी, जिन्हें अब अपराध शाखा का प्रभारी निरीक्षक बना दिया गया है. वहीं इंस्पेक्टर संदीप कुमार को खोड़ा से हटाकर शहर कोतवाली का निरीक्षक बनाया गया है. इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को मसूरी का चार्ज दिया गया है. इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम को खोड़ा थाने का चार्ज दिया गया है और इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे को कवि नगर का प्रभार मिला है.