नई दिल्ली:जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी मतदाताओं को जानकारी दी है. जिसमें कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने तय कार्यक्रम के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियों के तहत घर-घर सत्यापन कार्य किया जा रहा है. जो 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 के तक बीएलओ करेंगे.
30 सितंबर मतदाता सूची के सत्यापन की अंतिम तारीख, ऐसे करें सत्यापन - Voter helpline
घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. जो 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 के तक करेंगे. ये जानकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दी है.
इस तरह करें मतदाता सूची में अपना सत्यापन
इस संबंध में 21 और 22 सितंबर को विशेष दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में रहकर मतदाता सत्यापन का कार्य करेंगे.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सारे मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम का सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल nvsp.in और Voter helpline से और जिले में कॉमन सर्विस सेंटर (जन सुविधा केंद्र) के माध्यम से कर सकते हैं.
'सत्यापन में सहयोग दें'
जिलाधिकारी ने कहा अगर बीएलओ मतदाता पहचान पत्र या मतदाता सूची में अंकित डाटा के सत्यापन के लिए पासपोर्ट, आधार, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित अन्य दस्तावेज की मांग की जाती है. तो उसकी छाया प्रति या जो भी दस्तावेज मतदाता के पास है. बीएलओ को उपलब्ध कराकर सत्यापन में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ मोबाइल एप संचालित करता है. तो स्थल पर ही स्कैन करने की सुविधा भी मोबाइल एप में उपलब्ध है.