दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: CAA के समर्थन में उतरे वरिष्ठ नागरिक, कहा देश हित में है कानून - सीएए का समर्थन

एक ओर जहां सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर गाजियाबाद एक ऐसा समूह जो इस कानून के समर्थन में उतरा है. इस दौरान समूह में शामिल सभी लोगों ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

people supporting caa
caa का सपोर्ट करते लोग, people supporting caa

By

Published : Dec 18, 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद.देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. वहीं ,दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों का समूह जो इस कानून के समर्थन में उतरा है. बुधवार को गाजियाबाद की विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नागरिक संशोधन एक्ट पर अपना समर्थन दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को देश भर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

caa का सपोर्ट करते लोग

सीनियर सिटीजन्स का कहना है कि जो लोग इस ऐक्ट का विरोध कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग पथराव कर रहे हैं इनके पीछे कौन लोग हैं उनका पता लगाकर सरकार को उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस ऐक्ट को देश के हित के लिए लाभदायक बताया.

रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर और सद विचार मंच के उपाध्यक्ष आर्यन पांडे ने कहा देशभर में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर दुष्प्रचार हो रहा है. इसलिए हम लोग जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन सौंपने आए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल देश के हित में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details