दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जब्त गाड़ियां पुलिस लाइन में भी सुरक्षित नहीं, पुलिसकर्मी चुराता था वाहनों के पार्ट - गाजियाबाद पुलिस लाइन समाचार

गाजियाबाद पुलिस लाइन में सीज की हुई गाड़ियों की स्टेपनी का चोरी का मामला सामने आया है. सिपाही, कबाड़ियों के साथ मिलकर स्टेपनी चोरी करता था. पुलिसकर्मी के कनेक्शन कबाड़ियों से भी पाए गए हैं. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद अपराध समाचार

By

Published : Feb 28, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सिपाही, कबाड़ियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन में खड़ी सीज गाड़ियों की स्टेपनी चोरी करता था. पुलिसकर्मी का कनेक्शन कबाड़ियों से भी पाए गए हैं. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सिपाही कबाड़ियों के साथ मिलकर उन गाड़ियों के पार्ट्स चोरी करता था, जो सीज करके पुलिस लाइन लाई जाती थी. यह वह गाड़ियां होती हैं, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हैं. उन्हें सीज कर दिया जाता है. इसके रखने के लिए मुख्य जगह पुलिस लाइन है. यहीं पर सिपाही महेंद्र तैनात था. महेंद्र पहले भी गाड़ियों की स्टेपनी चुरा चुका है. इस बार भी पुलिस लाइन में कबाड़ियों के साथ मिलकर सीज कर रखी हुई एक गाड़ी की स्टेपनी चुरा रहा था.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद कुर्ती की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख

कबाड़ियों को पुलिस लाइन में देखने पर कुछ लोगों को शक हुआ और जांच पड़ताल की गई. इसके बाद कबाड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस बीच आरोपी सिपाही महेंद्र फरार हो गया. आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details