नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सिपाही, कबाड़ियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन में खड़ी सीज गाड़ियों की स्टेपनी चोरी करता था. पुलिसकर्मी का कनेक्शन कबाड़ियों से भी पाए गए हैं. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सिपाही कबाड़ियों के साथ मिलकर उन गाड़ियों के पार्ट्स चोरी करता था, जो सीज करके पुलिस लाइन लाई जाती थी. यह वह गाड़ियां होती हैं, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हैं. उन्हें सीज कर दिया जाता है. इसके रखने के लिए मुख्य जगह पुलिस लाइन है. यहीं पर सिपाही महेंद्र तैनात था. महेंद्र पहले भी गाड़ियों की स्टेपनी चुरा चुका है. इस बार भी पुलिस लाइन में कबाड़ियों के साथ मिलकर सीज कर रखी हुई एक गाड़ी की स्टेपनी चुरा रहा था.