नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश का आम बजट सोमवार को पेश होने जा रहा है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी. इस बजट से पूरे देश को बहुत उम्मीदें हैं. व्यापारी, युवा वर्ग से लेकर घरेलू महिलाएं तक इस बजट से क्या चाहती हैं. देखिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में...
सरकार के बजट से क्या है जनता को उम्मीदें व्यापारियों को सरकार से उम्मीद
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में सबसे अधिक व्यापारी वर्ग प्रभावित हुआ है और व्यापारी ही देश को चलाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. लेकिन व्यापारी वर्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए वह 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस बजट में व्यापारी वर्ग को लोन, टैक्स और बिजली दरों में रियायत दी जाएं.
कोरोना काल में ठंडा हुआ व्यापार
मुरादनगर के सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी बजट में वह सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि सर्राफा व्यापारियों को टैक्स में छूट मिलें. क्योंकि कोरोना काल में सोने की कीमतों में तेजी-मंदी आने की वजह से सर्राफा व्यापार काफी प्रभावित हुआ है. इसलिए सरकार से उम्मीद करते हैं कि बजट में सरकार कोई ऐसा कानून पास करें. जिससे कि सर्राफा व्यापार में वृद्धि हो और सोने की कीमत नियंत्रित हो.
सर्राफा व्यापारियों को मिले टैक्स में छूट
छात्र मुजीब सैफी ने बताया कि उनको बजट से काफी उम्मीदें हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करें. इसके साथ ही हायर एजुकेशन की चाह रहने वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाए और छात्रों को लोन देने के साथ ही छात्रवृत्ति कि और भी विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कि छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य सुधार सकें.
शिक्षा को सुधारने वाला हो बजट
गृहणी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि महंगाई की वजह से उनकी किचन का बजट बिगड़ रहा है. जिसमें गैस की कीमतों के साथ ही मसालों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसलिए वह चाहती हैं कि सरकार इस बजट में गृहणियों का खास ख्याल रखें.