दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि 2020: गाजियाबाद में IB का अलर्ट, दूधेश्वर नाथ मंदिर की सुरक्षा सख्त - महाशिवरात्रि 2020

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आईबी के अलर्ट और अन्य इनपुट को देखते हुए मंदिर में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

Security of Doodeshwar Nath temple
दूधेश्वर नाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

By

Published : Feb 19, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश के 8 प्रसिद्ध मंदिर मठों में से एक गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आईबी के अलर्ट और अन्य इनपुट को देखते हुए मंदिर में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने के आसार इस महाशिवरात्रि पर है.

दूधेश्वर नाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
मंदिर के महंत का कहना है कि प्रशासन को पत्र लिखकर तमाम तैयारियों से अवगत करा दिया गया है और इसके अलावा प्रशासन के साथ एक बैठक भी हो गई है. मंदिर में सिटी मजिस्ट्रेट जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
32 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए

सुरक्षा की दृष्टि से 32 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं. महाशिवरात्रि का मौका बेहद खास है और यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे. मंदिर परिसर से लेकर जीटी रोड के बीच के 2 किलोमीटर के फासले पर भी सीसीटीवी के जरिए पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी. जिनका कंट्रोल रूम मंदिर में होगा और अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

3 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ देश के 8 प्रसिद्ध मंदिरों मठों में से एक है. इस प्राचीन महादेव धाम में रावण ने भी पूजा अर्चना की थी. आसार है कि यहां पर महाशिवरात्रि के मौके पर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details