नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना में स्थित जिला जेल की सुरक्षा में अचानक इजाफा किया गया है. एसएसपी के आदेश पर अतिरिक्त कांस्टेबल्स भी जेल प्रशासन को मुहैया कराए गए हैं.
मुलाकात करने वाले अपराधियों पर रहेगी नजर
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को सूचना मिल रही थी कि जेल में कैदियों से मुलाकात करने के लिए अपराधिक किस्म के लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर नजर रखने के लिए एसएसपी ने 57 अतिरिक्त कॉन्स्टेबल जिला कारागार प्रशासन को मुहैया कराए हैं. यह कॉन्स्टेबल जेल के बाहर तलाशी और निगरानी करेंगे.