नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भले ही किसान नेताओं ने चक्का जाम को लेकर ये कह दिया हो कि यूपी और उत्तराखंड में सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. लेकिन पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है. गाजियाबाद में एहतियातन तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. एसपी देहात ने इस बारे में जानकारी दी.
गाजियाबाद में चक्का जाम के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शहर तक ड्रोन कैमरे से निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है. दिल्ली यूपी की सीमाओं से लेकर शहर के सार्वजनिक इलाकों पर पहले से ही ड्रोन से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद से ही गाजियाबाद में सिक्योरिटी काफी ज्यादा नजर आ रही है. 26 जनवरी से पहले भी किसान नेताओं ने सब कुछ शांतिपूर्ण रखने की बात कही थी. लेकिन 26 जनवरी को जो हुआ उसके बाद से चिंता बढ़ना लाजमी है.
राजधानी की पुलिस से कोआर्डिनेशन
यूपी पुलिस के अधिकारी लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं. हर तरह का कोआर्डिनेशन रखा जा रहा है. क्योंकि सीमा पर भी दोनों तरफ से पुलिस तैनात है तो किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने डिपार्टमेंट को सख्त निर्देश दिया है कि हर जानकारी को तुरंत अधिकारियों से साझा किया जाए. अधिकारी खुद भी तमाम जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.