नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार के जरिए लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठे हैं. जिसके बाद किसान नेताओं ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का आह्वन किया था.
किसान रेल रोको आंदोलन: गाजियाबाद में सभी जगह सुरक्षाबल तैनात - गाजियाबाद पुलिस
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसी को लेकर SHO ने बताया कि सभी जगह सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना कार्यक्रम कर सके.
![किसान रेल रोको आंदोलन: गाजियाबाद में सभी जगह सुरक्षाबल तैनात Security forces deployed in Ghaziabad in view of Kisan Rail Roko movement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10673197-thumbnail-3x2-srk.jpg)
किसान रेल रोको आंदोलन
किसान रेल रोको आंदोलन.
इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद के SHO ने बताया कि सभी जगह सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है और किसानों से भी वार्ता चल रही है, ताकि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपना कार्यक्रम करें.