नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में आईईडी मिलने के बाद एनसीआर की पुलिस अलर्ट हो गई है. गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा पर स्थित महाराजपुर बस स्टैंड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. डॉग्स स्क्वायड की मदद से बस स्टैंड के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है. वहीं अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
महाराजपुर बस स्टैंड को कौशांबी बस डिपो के नाम से भी जाना जाता है. कौशांबी बस डिपो से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री रोडवेज बसों में सफर करते हैं. ये बस स्टैंड दिल्ली के आनंद विहार से सटा हुआ है. इसके चलते यहां की सुरक्षा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है. सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि महाराजपुर बस स्टैंड के अलावा मॉल्स, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर भी चेकिंग तेज कर दी गई है. जैसे ही दिल्ली के सीमापुरी में आईईडी मिलने की सूचना मिली थी उसके तुरंत बाद सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है.
गाजियाबाद : दिल्ली में IED मिलने के बाद बस डिपो और मॉल्स में बढ़ाई गई सुरक्षा - गाजियाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा
राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में आईईडी मिलने के बाद गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाराजपुर बस स्टैंड के अलावा मॉल्स, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर भी चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दोनों IED के पीछे एक ही ग्रुप, मिले अहम सबूत : राकेश अस्थाना
यूपी में इस समय चुनावी माहौल है और पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. हाल ही में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी भी बढ़ाई गई थी. कुछ समय पहले दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के पास भी आईईडी विस्फोटक मिला था. गाजीपुर का इलाका भी गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के करीब ही है. इसके बाद से ही आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप