नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. जनपद के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील रहे. साथ ही इलाके के लोगों से लगातार संवाद करते रहे ताकि किसी भी तरह माहौल बिगड़ने न पाए.
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह, एसपी सिटी डॉ मनीष मिश्र, डीएसपी डॉ राकेश मिश्र व एसडीएम डीपी सिंह ने जनपद के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला. अधिकारी दिनभर लगातार संवेदनशील इलाकों में घूमते रहे और हर गतिविधि पर निगाह गड़ाए रहे. इस दौरान संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों और उनके वाहनों को भी जांचा गया.