नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना का कहर लगातार गाजियाबाद में बरस रहा है. वहीं वैशाली में अब तक कुल 31 कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमे पिछले 5 दिनों में 14 केस पॉजिटिव आए है.
वैशाली में लागू की गई सेक्टर स्कीम वैशाली में कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी ने वैशाली में सेक्टर स्कीम लागू की है.
लागू हुई सेक्टर स्कीम
वैशाली क्षेत्र को चार सेक्टर और दो जोन में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी और स्वास्थ विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ टीम को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम की टीम को भी तैनात किया गया है. वैशाली में लागू की गई सेक्टर स्कीम अगले आदेशों तक लागू रहेगी.
बीते दिनों खोड़ा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने खोड़ा क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू की थी. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले. जिसके बाद लोनी क्षेत्र में भी सेक्टर स्कीम लागू की गई.
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होगी. वहां सेक्टर स्कीम लागू करने पर विचार किया जाएगा.