दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NH-9 पर लगे जाम को प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला - राजस्थान में राकेश टिकैत पर हमला

राजस्थान में राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए हमले से नाराज किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की दूसरी लेन को जाम कर दिया था. जिसे पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद फिर से खोल दिया गया है.

Second lane of NH-9 has been reopened by farmers at Ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर

By

Published : Apr 2, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के जरिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की दूसरी लेन पर लगाया गया जाम खोल दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद जाम को खोला गया है. जिसके बाद दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पुलिस सुचारू करा कर रही है.

प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला जाम
जिला प्रशासन और पुलिस ने दिया आश्वासनबता दें किसानों ने राजस्थान में राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव के विरोध में एक बार फिर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन को जाम कर दिया था. मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी का कहना है कि राजस्थान में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला: किसानों ने NH-9 की दूसरी लेन भी की जाम

जिसकी जानकारी यहां किसानों तक पहुंचाई गई है. वहीं किसानों ने एडीएम सिटी के सामने ये मांग रखी है कि राकेश टिकैत की सुरक्षा में इजाफा किया जाना चाहिए. इन दोनों मांगों पर आश्वासन मिलने पर किसानों ने जाम खोल दिया.

ये भी पढ़ें:-गाजीपुर फूल-फल मंडी, NH-9 और NH-24 बंद, कई रूट किए गए डायवर्ट


लगा लंबा जाम

किसानों ने करीब 45 मिनट तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम रखा. जिसकी वजह से ट्रैफिक की लंबी कतार लग गई. खासकर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. शाम का समय होने से कंजेशन और ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दबाव काफी ज्यादा रहता है और इस दौरान थोड़ी देर का जाम ही कई किलोमीटर लंबा हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details