दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 24 घंटे में दूसरी नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद - इरज राजा एस पी देहात ने दी जानकारी

गाजियाबाद के निवाड़ी में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की,जहां से भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है. कल मसूरी पुलिस ने शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Chemical recovered in large quantities
भारी मात्रा में केमिकल बरामद

By

Published : Apr 5, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में केमिकल से शराब बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां पर छापेमारी की. कल मसूरी पुलिस ने शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.इसी कड़ी में आज निवाड़ी में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की,जहां से भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है.

दूसरी नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
ग्राम पंचायत चुनाव से पहले पुलिस सतर्कग्राम पंचायत चुनाव के पहले ही पुलिस और प्रशासन ने सक्रियता शुरू कर दी थी. इससे पहले ग्रामीणों से मीटिंग भी की गई थी,और उनसे आग्रह किया गया था कि अपने लागे कि सूचना का आदान प्रदान रखें. इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से एक्टिव कर रखा था.इसी कड़ी में पुलिस की हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी.अगर यह शराब मार्केट में आ जाती तो इससे कई लोगों की जान जा सकती थी. घातक केमिकल का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में भाजपा नेता को अश्लील फोटो भेजकर किया जा रहा ब्लैकमेल

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, 13 ट्रक और एक टैंकर बरामद


अन्य आरोपियों की तलाश जारी


24 घंटे में पुलिस की दो बड़ी कामयाबी के बावजूद भी कुछ आरोपी फरार होने की आशंका है. जिन तक पुलिस जल्द पहुंच सकती है. दूसरी बड़ी सफलता के बाद आगे की कामयाबी भी पुलिस के हाथ जल्द लगने की उम्मीद है.

पुलिस को यह भी पता लगा है कि यह शराब दूसरे जिलों में सप्लाई होती थी. दूसरे जिलों में भी इसके तार जुड़े हैं, और जड़ से इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए कई अन्य जिलों में छापेमारी जरूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details