गाजियाबाद:17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी के महानगर संगठन द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के तहत पार्टी द्वारा सेवा के कार्य किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में गाजियाबाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व उनकी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ओबीसी मोर्चा द्वारा शिब्बन पुरा गुरुद्वारे के सामने धर्मशाला में चश्मा वितरण का कार्यक्रम किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे.
सेवा सप्ताह के दूसरे दिन भाजपा नेताओं ने 70 ऐसे लोगों को चश्मा वितरण किया, जो चश्मा लेने में असमर्थ थे. पार्टी द्वारा पहले ही इन तमाम लोगों की आंखों की जांच कराई गई और उसके बाद उनकी नेत्र दृष्टि दोष के अनुरूप उन्हें चश्मा तैयार करके दिया गया, जिससे कि उन्हें देखने में किसी प्रकार की समस्या न हो.
बीजेपी ने जरूरतमंदों को वितरित किए चश्में. सेवा सप्ताह के तहत महानगर के 70 स्थानों पर फल वितरण का कार्यक्रम, 70 कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान, 70 स्थानों पर वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. इनमें से 7 दिन तक प्रत्येक दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के विभिन्न मोर्चों को इन कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है.