दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में टैक्स वसूली अभियानः सील लगाते ही बैंक्वेट हाल वालाें ने जमा कराये 21 लाख - गाजियाबाद प्रॉपर्टी टैक्स

नगर निगम के जोनल प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में टैक्स वसूली अभियान चलाया गया. जिसके क्रम में बड़े बड़े प्रतिष्ठानों पर भी बकाया टैक्स जमा न कराने पर सीलिंग की कार्यवाही कराई गई.

गाजियाबाद में टैक्स वसूली अभियानः
गाजियाबाद में टैक्स वसूली अभियानः

By

Published : Mar 14, 2022, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में बड़े कर बकायेदारों पर सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा ने बताया कि कवि नगर जोन की दोनों बैंक्वेट हॉल को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किया गया था, किंतु बकाया कर जमा नहीं कराने पर मजबूरन सील करने की कार्यवाही करनी पड़ी. जिसके बाद दोनों बैंक्विट हॉल ने तत्काल कर का भुगतान कर दिया. जैफिनो बैंक्विट द्वारा नाै लाख 38 हज़ार 520 और एनआर ग्रैंड द्वारा 13 लाख 50 हज़ार 248 जमा कराए गए.


मोहन नगर जोन प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में 13 लाख 75 हजार अट्ठारह रुपए टैक्स बकायेदारों से वसूल किया गया. जिसके अंतर्गत राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन के निवासियों द्वारा जिन पर बकाया हाउस टैक्स था उनके द्वारा अपनी धनराशि जमा कराई गई. सिटी जोन के अंतर्गत जोनल प्रभारी गजेंद्र के द्वारा 4 लाख 38 हज़ार रुपये कर वसूली के रूप में निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही कई प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की B कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किए गए.

इसे भी पढ़ेंःओमेक्स के 45 ठिकानों पर आईटी डिपार्टमेंट का रेड

कवि नगर जोन के अंतर्गत जोनल प्रभारी बनारसी दास और टैक्स टीम द्वारा कर वसूली अभियान चलाया गया. जिससे 22 लाख 55 हजार रुपए टैक्स वसूली की गई. विजय नगर जोन के अंतर्गत जोनल प्रभारी द्वारा दाे लाख 57 हज़ार रुपये की वसूली की गई. वसुंधरा जोन के अंतर्गत दाे लाख 75 हज़ार रुपये जोनल प्रभारी सरिता सिंह के नेतृत्व में सीलिंग की कार्यवाही कराते हुए वसूल कराए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details