दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोनी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, करीब 1 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद - गाजियाबाद

दिवाली से कुछ हफ्ते पहले गाजियाबाद के लोनी में एक अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सख्त निर्देश के बाद बुधवार को लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बड़ी कारवाई की है.

करीब 1 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद

By

Published : Oct 9, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है. लोनी के फारुख नगर गांव में अवैध पटाखा बनाने वालों के घर पर छापेमारी की गई. जहां से करीब एक करोड़ की कीमत के पटाखे बरामद किए गए.

करीब 1 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद

दिवाली से कुछ हफ्ते पहले गाजियाबाद के लोनी में एक अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सख्त निर्देश के बाद बुधवार को लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बड़ी कारवाई की है.

करीब 1 करोड़ के पटाखे बरामद
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के फारुख नगर गांव के घरों में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम जोरों शोरों से चल रहा था. लोनी एसडीएम को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि गांव के कुछ घरों में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी और पुलिस प्रशासन ने फारुख नगर गांव पहुंचकर घरों में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान लगभग 12 से 14 घरों में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं. पटाखों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़
लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि प्रशासन को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि फर्रूखनगर के कुछ घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है.
करीब 12-15 ट्रैक्टर अवैध पटाखों की सामग्री घरों से बरामद हुई है. घरों से पटाखे बनाने का कच्चा सामान सल्फर, गंधक, पोटेशियम आदि बरामद हुए हैं जो कि लोगों ने अपने घर के अंदर छुपा कर रख रखा था.

प्रशासन अभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतने बड़े स्तर पर अवैध पटाखा बनाने का काम किसकी देखरेख में हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details