दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई, तोड़े गए बैरिकेड - किसान और पुलिस हाथापाई लोनी बॉर्डर

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई है. किसान दिल्ली-सहारनपुर रोड से भारी संख्या में ट्रैक्टर से आ रहे थे. पुलिस ने इन किसानों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. कुछ किसान बैरिकेड तोड़ कर दिल्ली में दाखिल भी हो गए.

farmers and police Scuffle  farmers and police Scuffle loni border  farmers and police Scuffle Ghaziabad
किसान और पुलिस हाथापाई किसान और पुलिस हाथापाई लोनी बॉर्डर किसान और पुलिस हाथापाई गाजियाबाद

By

Published : Jan 25, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजिायाबाद: लोनी इलाके में पुलिस और किसानों के बीच हाथापाई हुई है. मामला लोनी बॉर्डर के पास का है. दिल्ली-सहारनपुर रोड पर भारी संख्या में ट्रैक्टर में आ रहे किसानों को रोकने की जब पुलिस ने कोशिश की. इसपर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने.

पुलिस और किसान लोनी बॉर्डर पर भिड़े

इसके बाद किसानों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल भारी संख्या में ट्रैक्टर के साथ किसान लोनी बॉर्डर के पास धरने पर बैठ गए हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की तरफ रवाना हो गए हैं.


पुलिस ने किसानों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने. किसानों ने बेरिकेड को ट्रैक्टर से कुचलना जारी रखा. इसके बाद हालात संवेदनशील हो गए हैं. इसके बाद लोनी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों ने कुछ बसों को भी रुकवाने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details