दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः कृषि कानून समर्थक किसान और पुलिस के बीच नोकझोंक - गाजियाबाद कृषि कानून समर्थक किसान प्रदर्शन

किसानों का एक तबका रविवार को मेरठ से गाजियाबाद रामलीला ग्राउंड पहुंच रहा है. यह तबका कृषि कानून के पक्ष में इंदिरापुरम पहुंच रहा है. अर्थला इलाके में जैसे ही इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने इनको रूट डायवर्ट होने की बात कही और दूसरी तरफ से जाने के लिए कहा.

scuffle between agricultural law pros farmer and police in ghaziabad
कृषि कानून समर्थक किसान और पुलिस के बीच नोकझोंक

By

Published : Dec 20, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसानों का एक तबका आज मेरठ से गाजियाबाद रामलीला ग्राउंड पहुंच रहा है. यह तबका कृषि कानून के पक्ष में इंदिरापुरम पहुंच रहा है. अर्थला इलाके में जैसे ही इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने इनको रूट डायवर्ट होने की बात कही और दूसरी तरफ से जाने के लिए कहा.

कृषि कानून समर्थक किसान और पुलिस के बीच नोकझोंक

इस पर किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई. पहले नोकझोंक भी काफी देर तक देखने को मिली. अधिकारियों ने किसी तरह से किसानों को समझाया.

इंदिरापुरम की रामलीला ग्राउंड में सभा

कृषि कानून के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में जो किसान मेरठ से आ रहे हैं. उनकी सभा इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में रखी गई है. जहां पर बकायदा मंच तैयार किया गया है. हालांकि लिए सभा 2:00 बजे की बताई जा रही थी, लेकिन 5:00 बजे तक भी किसान रामलीला ग्राउंड नहीं पहुंच पाए.

भारी सुरक्षा जगह-जगह पर लगाई गई है, जिससे किसानों को पहले से सुनिश्चित किए गए रास्तों से ही इंदिरापुरम भेजा जा सके. इसके अलावा किसी रास्ते से उन्हें नहीं जाने दिया जा सकता. क्योंकि यूपी गेट के पास स्थानों का एक बड़ा धरना चल रहा है. यूपी गेट पर बैठे किसान कृषि कानून के खिलाफ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details