दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ठंड का कहर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्कूल रहेंगे बंद

पश्चिमी यूपी में ठंड का कहर देखते हुए गाजियाबाद के डीएम ने कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूलों की 31 दिसंबर और 1 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है. इस आदेश में डीएम ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है.

Ghaziabad students will get relief from cold
गाजियाबाद में स्कूली बच्चों को मिलेगी ठंड से राहत

By

Published : Dec 30, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. पारा लुढ़क कर 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान हर रोज़ अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है.

गाजियाबाद में स्कूली बच्चों को मिलेगी ठंड से राहत

इस साल की ठंड ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
ठंड ने इस साल पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अभी सर्दी और बढ़ेगी. बढ़ती सर्दी को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जनपद के तमाम स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए.

डीएम ने की दो दिन की छुट्टी
इस ठंड में बच्चों के लिए स्कूल जाना किसी चुनौती से कम नहीं है जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद के समस्त प्रकार के स्कूलों मे कक्षा 1 से कक्षा 11 तक मंगलवार (31 दिसंबर) और बुधवार (1 जनवरी) को बंद करने के आदेश दिए हैं.

कक्षा 10वीं और 12वीं का होगा इस समय तक संचालन

10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अग्रिम आदेशों तक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details