नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर आई है. आज से 8वीं तक स्कूल खोले जाने के आदेश का अनुपालन शुरू हो गया है. छठी से आठवीं तक के स्कूल वैकल्पिक दिनों में खुलेंगे. सरकारी स्कूल में नोटिस लगा दिया गया है. छठी क्लास तक के बच्चों के लिए सोमवार और गुरुवार का दिन तय किया गया है. सातवीं क्लास के लिए मंगलवार और शुक्रवार होगा. जबकि बुधवार और शनिवार को आठवीं क्लास की पढ़ाई होगी. करीब 10 महीने बाद स्कूल आकर बच्चे भी काफी खुश नजर आए. वहीं शिक्षकों का कहना है कि 30 मार्च तक क्लास चलेंगी और कोशिश की जा रही है कि सिलेबस को एग्जाम के हिसाब से पूरा करवाया जा सके.
गाजियाबाद में खुल गए आठवीं तक के स्कूल, अब सिलेबस पूरा करने की तैयारी
गाजियाबाद में आज से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं. इन्हें वैकल्पिक दिनों में खोला जाएगा. इसके लिए सरकारी स्कूल में नोटिस लगा दिया गया है.
गाजियाबाद में खुले स्कूल