दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन में स्कूल ने की बच्चों की तीन महीने की फीस माफ - Venu Kaushik Principal

गाजियाबाद में एक प्राइवेट स्कूल ने अप्रैल मई-जून महीने की फीस माफ कर दी है. इससे अभिभावकों को एक राहत जरूर मिली है. स्कूल की तरफ से वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है और लेटर भी जारी किया गया है. स्कूल की तरफ से लिए गए इस फैसले की सभी जगह सराहना हो रही है.

During lockdown school waived three months fees for the students in Ghaziabad
स्कूल ने माफ की तीन महीने की फीस

By

Published : May 9, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन को देखते हुए गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों को राहत महसूस कराई है. स्कूल ने अप्रैल मई-जून महीने की फीस माफ कर दी है. स्कूल की तरफ से वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है और लेटर भी जारी किया गया है. स्कूल की तरफ से लिए गए इस फैसले की सभी जगह सराहना हो रही है.

स्कूल ने माफ की तीन महीने की फीस

अभिभावकों की समस्या का ध्यान

अभिभावक इस बात की मांग सरकार से कर रहे हैं कि सभी स्कूलों की फीस लॉकडाउन के पीरियड के दौरान माफ कर दी जाए. इस बीच गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का यह कदम काफी सराहनीय इसलिए भी है क्योंकि अभिभावकों के पास फिलहाल बड़ी समस्या है.

40 दिन से ज्यादा हो गए हैं और अभिभावक यह भी कह रहे हैं कि इस दौरान की सैलरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात काफी ज्यादा कठिन हो रहे हैं इसलिए स्कूल की मोटी फीस दे पाना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है.

सभी स्कूल करेंगे माफ

एक प्राइवेट स्कूल ने यह कदम उठाया जिसके बाद उदाहरण साबित होता है. लेकिन सवाल यही है कि क्या वाकई सभी स्कूल फीस माफ करेंगे? इसका जवाब तो फिलहाल मिल पाना मुश्किल है लेकिन सरकार की तरफ सबकी नजरें हैं कि सरकार ऐसा कुछ ठोस कदम उठाए, जिससे अभिभावकों की चिंता खत्म हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details