नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में तमाम तरह की वस्तु और सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखा गया है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसी को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता निकाला गया है. जोकि एक आधुनिक तरीके के साथ-साथ बेहद कारगार सिद्ध हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन क्लासेस चलने के बाद पहले ही मंदी की मार झेल रहे स्कूल बैग दुकानदारों को दोहरा झटका लगा है. अप्रैल-मई में स्कूल ना खुलने से स्कूल बैग दुकानदारों के बैग बिकने बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्कूल बैग दुकानदार से खास बातचीत की.