दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने से स्कूल बैग दुकानदारों का काम हुआ ठप - muradnagar News

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के स्कूल बैग दुकानदार का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए हैं और अब ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू हो गई है जिसकी वजह से उनके स्कूल बैग बिकने बंद हो गए हैं.

School bag sale closed
स्कूल बैग की बिक्री हुई बंद

By

Published : May 28, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में तमाम तरह की वस्तु और सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखा गया है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसी को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता निकाला गया है. जोकि एक आधुनिक तरीके के साथ-साथ बेहद कारगार सिद्ध हो रहा है.

वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन क्लासेस चलने के बाद पहले ही मंदी की मार झेल रहे स्कूल बैग दुकानदारों को दोहरा झटका लगा है. अप्रैल-मई में स्कूल ना खुलने से स्कूल बैग दुकानदारों के बैग बिकने बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्कूल बैग दुकानदार से खास बातचीत की.

स्कूल बैग की बिक्री हुई बंद

ईटीवी भारत को स्कूल बैग दुकानदार हिमांशु ने बताया कि इस साल उनका काम बहुत ही मंदा है, अगर बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस बार बिल्कुल भी काम नहीं है. स्कूल ना खुलने की वजह से उनके स्कूल बैग की दुकानदारी पर फर्क पड़ रहा है.

स्कूल बैग की बिक्री हुई बंद

इसके साथ ही दुकानदार ने बताया कि उनके स्कूल बैग अप्रैल से ही बिकने शुरू हो जाते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई होने की वजह से और स्कूल बंद होने की वजह से उनके बैग नहीं बिक रहे हैं और अगर ऐसे भी स्कूल बंद रहे तो उसको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि इस साल उनका सीजन लगभग निकल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details