दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानें, इस बार सावन की शिवरात्रि का क्या है महत्व, ऐसे करें अभिषेक - ghaziabad news

19 जुलाई को शिवरात्रि है, जिसे लेकर शिव मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सावन मास के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते पहले की तरह मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.

sawan 2020 know impotance of shivaratri in sawan month
शिवरात्रि का क्या है महत्व, जानें

By

Published : Jul 18, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 19 जुलाई को शिवरात्रि का पावन पर्व है, ऐसे में शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन इस बार कावड़ यात्रा स्थगित होने पर श्रद्धालु किस तरीके से शिवरात्रि का पावन पर्व मनाएंगे और भगवान शिव की आराधना करेंगे, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर के 185 साल पुराने शिव मंदिर के पुजारी से खास बातचीत की.

शिवरात्रि का क्या है महत्व, जानें पंडित जी से

मुरादनगर बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित हीरानंद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है, क्योंकि 12 महीने में यह चतुर्मास है, जिसका विशेष महत्व होता है.

शिव मंदिर
शिवरात्रि का होता है विशेष महत्व
शिव मंदिर के पुजारी ने शिवरात्रि के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि जलाभिषेक करते समय सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव की आराधना करें. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए यह भी कहा कि श्रद्धालु शिवरात्रि पर मंदिर ना आकर घर पर भी भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकते हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करें जलाभिषेक
साथ ही पंडित हीरानंद ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर मुरादनगर के शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते इस तरह की कुछ भी भीड़ नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details