नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन किया गया. सुबह 9:00 बजे से ही जिला मुख्यालय परिसर के बाहर भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता जुटने लगे. सुबह 11:30 बजे भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय परिसर में दाखिल हुए. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की. जिसके बाद जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम यूनियन ने ज्ञापन सौंपा.
भारतीय किसान यूनियन राज(अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष विजेंदर चौधरी ने बताया संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार काे देशभर में जिला मुख्यालय पर अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए या संशोधन किया जाए क्योंकि अग्निपथ योजना युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल देगी.
इसे भी पढ़ेंःअग्निवीर योजना युवाओं को बेरोजगार करने के साथ देश से गद्दारी भी: संजय सिंह
भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मलिक ने बताया कि सेना में अधिकतर गरीब, किसान, मजदूर के बेटे जाते हैं. ऐसे में अग्निपथ योजना का मुद्दा सीधे तौर पर किसान से जुड़ा है. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार अग्निपथ योजना को खारिज करें या फिर युवाओं के साथ बातचीत कर इसमें संशोधन करें. गाज़ियाबाद जिला उपाध्यक्ष और किसान नेता टिंकू चौधरी ने कहा कि आज तक क्या कभी किसी भी सरकारी महकमे में चार साल के लिए भर्ती हुई है? किसान का एक बेटा देश के लिए अन्न उगाता है तो दूसरा बेटा सीमा पर रहकर देश की रक्षा करता है. अग्निपथ योजना सबसे ज्यादा चोट किसान को पहुंची है.