नई दिल्ली/गाजियाबाद:सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में गाजियाबाद में टॉप करने वाली स्टूडेंट संस्कृति के घर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. संस्कृति जब अपने स्कूल में रिजल्ट लेने के लिए पहुंची तो वहां पर भी उनके साथी स्टूडेंट्स ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं. संस्कृति ने वह फार्मूला भी बताया जिससे उन्होंने टॉप किया. इसी फार्मूले पर वह कोरोना काल में भी पढ़ाई करती रही.
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की रहने वाली संस्कृति अग्रवाल मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल में पढ़ती हैं. आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन उनके साथ-साथ उनके पेरेंट्स और टीचर्स के अलावा साथी स्टूडेंट्स भी उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. संस्कृति ने टॉपर बेटी बनकर सब का नाम रोशन किया है. संस्कृति के माता-पिता टीचर हैं.
उन्होंने बताया कि पैरंट्स ने हमेशा मोटिवेट किया. उन्होंने कहा कि आगे चलकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से इको ऑनर्स करना चाहती हूं आगे चलकर मेरा सपना है कि मैं एक अच्छी इकोनामी बिल्ड अप करने में अपना कंट्रीब्यूशन करूं. संस्कृति ने बताया कि कोरोना काल में मेंटल प्रेशर काफी ज्यादा था लेकिन मेरी सलाह है कि अगर आप मेंटली सही रहो और पढ़ाई और बाकी चीजों में बैलेंस रखो तो बेहतर है.