नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को बीजेपी के महानगर कार्यालय पर संजय त्यागी को महानगर कार्यालय प्रभारी बनाए जाने पर अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने बधाई दी. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया.
गाजियाबाद: संजय त्यागी बने BJP के कार्यालय प्रभारी, त्यागी समाज ने दी बधाई - BJP के कार्यालय प्रभारी
संजय त्यागी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मुझ पर विश्वास जताया है. मेरा प्रथम उद्देश्य पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा. बीजेपी नेता राज कुमार त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज हमेशा से ही बीजेपी का समर्थक रहा है.
![गाजियाबाद: संजय त्यागी बने BJP के कार्यालय प्रभारी, त्यागी समाज ने दी बधाई Sanjay Tyagi becomes BJP office in-charge in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6140322-1080-6140322-1582199547498.jpg)
'संजीव शर्मा ने मुझ पर विश्वास जताया'
वहीं संजय त्यागी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मुझ पर विश्वास जताया है. मेरा प्रथम उद्देश्य पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा. बीजेपी नेता राज कुमार त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज हमेशा से ही बीजेपी का समर्थक रहा है.
इस दौरान पार्टी महानगर कार्यालय पर क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोगा, मास्टर ब्रह्मदत्त त्यागी, जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार त्यागी, जितेंद्र त्यागी, सुभाष त्यागी रविंद्र त्यागी, मास्टर प्रवीण त्यागी, रजनीश त्यागी, तनुज त्यागी, त्यागी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.