दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

संजय सिंह ने की पीएम पर विवादित टिप्पणी, चौराहे के गुंडे से की तुलना

गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बंगाल चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते वहीं विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो चौराहे का गुंडा भी नहीं करता.

sanjay singh
संजय सिंह

By

Published : Apr 4, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो चौराहे का गुंडा भी नहीं करता. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ठीक कहा है कि सभी को देश का लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि राज्यों की शक्तियां छीनी जा रही हैं.

संजय सिंह ने की ममता की तारीफ

यहां संजय सिंह ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस मामले पर उन्होंने यूपी राज्य चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा-कैंडिडेट को सिंबल मिलने के बाद सिर्फ 5 दिन प्रचार के मिल रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने इस दौरान केंद्र पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में राज्यों की शक्तियां छीनी जा रही हैं. ऐसे में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-आप नेता संजय सिंह ने बोला योगी सरकार पर हमला

वैक्सीनेशन और कोरोना पर यूपी सरकार पर निशाना

वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने यूपी कि राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 80 हजार वैक्सिनेशन 1 दिन में हो रहा है और उत्तर प्रदेश में लोगों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है.


अमानतुल्लाह के ट्वीट पर रिएक्शन

अंत में उन्होंने कहा कि सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. आप विधायक अमानतुल्लाह के एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने यह बात कही. इस मामले पर उन्होंने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा और कहा कि उनके बयानों से तो पहले ही दंगे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details