नई दिल्ली/गाजियाबादः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो चौराहे का गुंडा भी नहीं करता. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ठीक कहा है कि सभी को देश का लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि राज्यों की शक्तियां छीनी जा रही हैं.
यहां संजय सिंह ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस मामले पर उन्होंने यूपी राज्य चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा-कैंडिडेट को सिंबल मिलने के बाद सिर्फ 5 दिन प्रचार के मिल रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने इस दौरान केंद्र पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में राज्यों की शक्तियां छीनी जा रही हैं. ऐसे में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.