नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इससे बचाव के लिए गाजियाबाद के कौशांबी स्थित अस्पताल में प्रवेश व निकासी के दौरान सैनिटाइजर काइस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में भीड़ कम करने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना का कहर: सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही अस्पताल में प्रवेश - etv bharat
गाजियाबाद के कौशांबी के यशोदा अस्पताल में प्रवेश से पहले आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही बात करते समय एक मीटर की दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
![कोरोना का कहर: सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही अस्पताल में प्रवेश Yashoda hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6445205-thumbnail-3x2-crona.jpg)
जगह जगह लगाए गए बैनर
उन्होंने बताया कि अस्पताल में जगह-जगह कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताने के लिए बैनर का भी उपयोग किया जा रहा है. अस्पताल में भीड़ कम करने को लेकर भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. अनाउंसमेंट कर लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा फ्रंट आफिस स्टाफ को मास्क पहनने के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिए जा रहे हैं और बात करते समय 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.