नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए मुरादनगर नगरपालिका परिषद बड़े स्तर पर साफ सफाई अभियान चला रही है, लेकिन कुछ जगह से गंदगी की शिकायतें भी आ रही हैं. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 15 के साफ-सफाई को लेकर कैसे हालात हैं. इस पर ईटीवी भारत ने सभासद मनोज सहरावत से बातचीत की.
दो बार करवाई सैनिटाइजेशन
नगर पालिका परिषद मुरादनगर वार्ड नंबर 15 के सभासद मनोज सहरावत ने बताया कि लाॅकडाउन को लेकर वह अपने वार्ड वासियों को जागरूक कर रहे हैं और अब तक अपने वार्ड में वह दो बार बड़े ट्रैक्टरों द्वारा और छोटी मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन करवा चुके हैं. साथ ही उन्होंंने जरूरतमंद लोगों के लिए अपने घर पर भी राशन की व्यवस्था कर रखी है.
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
उन्होंने बताया कि साथ ही वह अपने वार्ड वासियों को लाॅकडाउन का पालन करने और एक-दूसरे से दूरी बनाने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं. वार्ड की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका परिषद की उनको सहयोग कर रही है.
सरकार को भेजें मजदूरों के नाम
सभासद ने यह भी बताया कि सरकार से गरीब मजदूरों को मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने अपने वार्ड में रह रहे मजदूरों के नाम भी भेजे हैं. गरीब मजदूरों को राशन की व्यवस्था भी करा रहे हैं और जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके भी राशन कार्ड बनवाने का वह काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अधिक जरूरतमंद लोगों के लिए उन्होंने घर पर भी राशन की व्यवस्था कर रखी है.
सतर्क हैं सभासद
बहरहाल नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-15 के रियल्टी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि साफ-सफाई को लेकर सभासद काफी सर्तक हैं और लाॅकडाउन का उल्लंघन ना हो उसको लेकर भी वार्ड वासियों को जागरुक कर रहे हैं.