दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह के घर के बाहर SP कार्यकर्ता पहुंचे प्याज बेचने, पुलिस ने हिरासत में लिया - vk singh

प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद देशभर में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं. इसी के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के राजनगर स्थित आवास के बाहर पहुंचे.

वीके सिंह के आवास पर प्याज बेचने पहुंचे सपा कार्यकर्ता

By

Published : Oct 5, 2019, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के गाजियाबाद स्थित आवास के बाहर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. स्थानीय सपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर सस्ती दरों पर ब्याज बेचने पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

वीके सिंह के आवास पर प्याज बेचने पहुंचे सपा कार्यकर्ता

प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद देशभर में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं. इसी के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के राजनगर स्थित आवास के बाहर पहुंचे. सपा कार्यकर्ता अपने साथ ठेली पर प्याज लेकर आए थे जो 20 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचने वाले थे.

इसकी सूचना मिलते ही कवि नगर थाने की पुलिस हरकत में आई और मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. साथ ही प्याज और ठेली आदि को भी अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. थाने ले जाने के बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details