नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी तहसील में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों पर सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी लोनी को ज्ञापन भी सौंपा.
सोमवार को भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोनी तहसील पहुंचे और योगी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा के प्रदर्शन को देखते हुए लोनी तहसील के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया था.