नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बीच लोगों पर संकट आ गया है. जिन लोगों का काम रोजाना का कमाना और खाना था. वह लोग अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. लेकिन इस बीच समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फरिश्ते बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
लॉकडाउन: गरीबों की मदद को आगे आई 'सपा', बांटा खाने-पीने का सामान
गाजियाबाद में भी यह नजारा देखने को मिल रहा है. बस्तियों में समाजवादी पार्टी द्वारा गरीब लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया गया. मंगलवार को समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने जटवाड़ा क्षेत्र में लोगों में खाद्य सामग्री बांटी. कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को फल, जूस और पानी वितरित किया गया.
लॉकडाउन
इसी क्रम में गाजियाबाद में भी यह नजारा देखने को मिल रहा है. बस्तियों में समाजवादी पार्टी द्वारा गरीब लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया गया.
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने जटवाड़ा क्षेत्र में लोगों में खाद्य सामग्री बांटी. कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को फल, जूस और पानी वितरित किया गया. इस दौरान हिमांशु पराशर, अमित सिंघल, दीपक चौधरी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 31, 2020, 11:09 PM IST