दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

100 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम, अरेस्ट - Thief Arrest

साहिबाबाद पुलिस ने वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए वाहनों को मेरठ में खपाने वाले वाहन चोर से 7 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं.

sahibabad police

By

Published : Oct 14, 2019, 8:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए वाहनों को मेरठ में खपाने वाले वाहन चोर से 7 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश मिश्रा के मुताबिक साहिबाबाद के तुलसी निकेतन चौकी इंचार्ज सलाउद्दीन ने मुखबिर की सूचना पर भोपुरा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में अपना नाम आज़ाद उर्फ सलमान बताया.

चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 3 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी बरामद की है, जो दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गईं थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी आजाद के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में ही चोरी से संबंधित 81 मुकदमे दर्ज हैं. उसके अन्य आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details