नई दिल्ली/गाजियाबाद:10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फाइनल हो जाएगा कि जनता सत्ता की कुर्सी किसके हाथ सौंपेगी. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. विधानसभा चुनावों से पहले सपा जहां एक तरफ भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
साहिबाबाद से भाजपा विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में एक अपनी नई पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश में पहले विकास के नाम पर कब्रिस्तान का विकास होता था. पिछली सरकार की विकास की कोई सोच नहीं थी, विकास का मतलब केवल भाई भतीजा, बुआ-बहन का विकास करना था. जबकि हमारी सोच प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास, सुरक्षा और सम्मान की है.