नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद:गाज़ियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. (BJP MLA Sunil Sharma from Ghaziabad).
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि विधायक सुनील कुमार शर्मा बीती 30 दिसंबर को सर्दी-खांसी और गला खराब होने की शिकायत के साथ आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका कोविड-19 के टेस्ट के लिए RT-PCR के लिए गले और नाक से सैंपल लिया गया और शाम को पर उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसे भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए तीसरी की तैयारियों में जुटा गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष भी सुनील कुमार शर्मा को कोविड-19 हुआ था. वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती थे, तथा स्वस्थ होकर घर चले गए थे. यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की रेस्पिरेटरी एवं क्रिटिकल केयर टीम के डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा, फिजीशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी उनका कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है और कोविड-19 का प्रोटोकॉल एवं मानकों के अनुसार उपचार किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप